*एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नगर परिषद पचोर में लगेंगे 11000 पौधे
*एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नगर परिषद में लगेंगे 11000 पौधे*
*75 स्थानो पर किया जाएगा पौधारोपण*
एक पेड़ मां के नाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पचोर नगर परिषद में 21 अगस्त को वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा पचोर नगर में 11 हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे लेकर नगर परिषद पचोर की तैयारिया जोरो पर है नगर में सभी शासकीय भवन ,परिषद,स्कूल ,कालेज, बिजली घर ,तहसील ,थाना परिसर जैसे 75 स्थान पौधारोपण के लिए तय किए गए हैं जहां पर समाजसेवी जनप्रतिनिधि और विभिन्न संस्थाओं द्वारा पौधे लगाए जाएंगे नपा सीएमओ दीपक रानवे ने बताया की एक पेड़ मां के नाम अभियान में पोधा तो लगाएंगे साथ ही पोधा सुरक्षित और जीवित रहे इसके लिए भी पौधे की सुरक्षा के लिए जाली समय-समय पर पौधों को पानी मिल सके ऐसे प्रबंध किए जा रहे हे उन्होंने नगर के सभी गणमान्य,समाजसेवी ,संस्थाओं के संचालकों ,जनप्रतिनिधियों से अपील की पौधारोपण करे और उनकी सुरक्षा का संकल्प ले शांति नगर परिषद को हरा भरा बनाने अपना हम योगदान प्रदान करें