माध्यमिक विद्यालय आगर में मनाया प्रवेश उत्सव

आगर। माध्यमिक विद्यालय आगर में मां सरस्वती  के चित्र पर माल्यार्पण कर सरपंच प्रतिनिधि अशोक जाट ने दीप प्रज्वलित किया गया वही बच्चों को पुस्तकके वितरित की गई और उन्होंने बच्चों को कुछ समझाइश देते हुए कहा कि प्राइवेट
 

 स्कूलों की तरह साफ सुथरा कपड़े पहनकर समय पर स्कूल आना चाहिए और बच्चों के माता-पिता को भी ध्यान देना चाहिए कि बच्चे समय पर स्कूल जा रहै है या नहीं जवाबदारी शिक्षक की नहीं माता पिता की भी है इस अवसर पर शाला प्रबंधक  ऐ के वर्मा राधेश्याम जाट राम गोपाल यादव  नीरज सक्सेना जन शिक्षा केलाश सुमन शिवनारायण वर्मा घनश्याम कारपेंटर सहित  बाला बालिका व ग्रामीण उपस्थित रहे