नरसिंहगढ़
थाना नरसिंहगढ़ पुलिस को अपहृत हुई नाबालिग बालिका को दस्तयाव करने में मिली सफलता
श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (आईपीएस) ने गुमशुदा एवं अपहृत नाबालिग बालक बालिकाओं को अभियान चलाकर दस्तयाव करने के लिए निर्देशित किया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक शर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ श्री उपेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ श्री एस.एस.चौहान की टीम द्वारा अपहृत की गई नाबालिग बालिका को कठिन परिश्रम के बाद दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 25/04/2024 के 23:18 बजे फरियादी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक बेटी जिसकी उम्र 17 वर्ष 06 माह है कोई अज्ञात व्यक्ति पहले बहला फुसलाकर भगा ले गया है जिस पर से थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 251/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
थाना नरसिंहगढ़ की एक विशेष पुलिस टीम द्वारा इस पर लगातार काम किया जा रहा था नरसिंहगढ़ पुलिस टीम के लगातार प्रयासों द्वारा आज दिनांक 30/04/24 को नाबालिक बालिका को अपराध क्रमांक 251/24 धारा 363,366,376(2)n आईपीसी 3/4,5/6(L) पाक्सो एक्ट 2012 में पीड़िता एवं अपहर्त बालिका को दस्तयाव कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया ।
नाबालिग बालिका की पतारशि कर दस्तयाव करने थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ श्री एस.एस.चौहान ,उनि जगदीश गोयल,सउनि मेचन ,प्रधान आरक्षक राजमल ,मआर मोनिका, सायबर सेल से आर पवन,मआर रश्मी की विशेष एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।