नरेन्द्र शर्मा बने ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बने

ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बने नरेंद्र शर्मा
ब्राह्मण समाज 4 मई को मनाएगा भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव
माचलपुर। नगर के श्री छाठाकुंडी बालाजी मंदिर में बुधवार रात्रि में सनाढ्य ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन रखा गया। बैठक में सर्व सहमती से नरेन्द्र शर्मा को ब्रह्मण समाज का अध्यक्ष, शिवम शर्मा को उपाध्यक्ष व संजय शर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया नरेन्द्र शर्मा के समाज अध्यक्ष बनने पर समाजजनों ने उनका स्वागत किया। नरेन्द्र शर्मा ने समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया ओर कहा की मे समाज की तन मन धन से सेवा करूंगा। साथ ही 4 मई को भगवान परशुराम जी का प्रकटोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। सभी के द्वारा उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर समाज के सतीश शर्मा, ओमप्रकाश उपाध्याय, कैलाश शर्मा, पवन मिश्रा, धर्मेंद्र शर्मा, कैलाश शर्मा हरिपुरा, मुकेश शर्मा कोडक्या, निर्मल शर्मा हरिपुरा, हरी शर्मा कुंडालिया, नंदन उपाध्याय, सोनू शर्मा, मोनू शर्मा, संदीप शर्मा, पियूष उपाध्याय, राधेश्याम शर्मा आदि उपस्थित थे।