हरियाणा/हिसार(राजेश सलूजा) : विधायक बलराज कुंडू ने आज महम मे मकर संक्रांति के उपलक्ष में जन मिलन समारोह का आयोजन किया, हरियाणा जनसेवक पार्टी का विधानसभा लेवल का यह तीसरा कार्यक्रम था, पहले चरखी दादरी,फिर उकलाना और आज महम, आज लगभग 17 से 18 हजार महिला एवं पुरुष कार्यक्रम में पहुंचे, कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या अधिक थी, जितनी संख्या पंडाल के अंदर थी कहीं उससे ज्यादा पंडाल से बाहर थी क्योंकि भीड़ ज्यादा होने के कारण बैठने के लिए लोगों को कुर्सियां नहीं मिली, महम विधानसभा की रैली आज प्रदेश लेवल की रैली के बराबर थी, महम की जनता का जोश और जुनून देखकर लग रहा है हरियाणा जनसेवक पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है, महम विधायक बलराज कुंडू ने सभी लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और  हमारी जैसे संस्कृति है संक्रात पर बुजुर्गों का मान सम्मान करना इसलिए विधायक ने बुजुर्गों को कंबल भेंट किये और सबके लिए भोजन की व्यवस्था की,महम विधायक ने अपने संबोधन कहा महम मेरा अपना परिवार है कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं कि विधायक महम से चुनाव नहीं लड़ेगा, मैं आज क्लियर कर रहा हूं जब तक राजनीति करूंगा मंहम से ही चुनाव लड़ूंगा  महम की जनता ने मुझे अपार प्यार और आशीर्वाद दिया है, जिसका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा, मैं समाज सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं, और हमेशा जनसेवक बनकर जनता  की सेवा करता रहूंगा, और गरीब मजदूर किसान के पढ़े-लिखे ऊर्जावान बेटों को राजनीति में आगे लाने का काम करूंगा, सरकार से आज सभी वर्ग दुखी है, यूवा आज जमीन बेचकर विदेश में जा रहा है क्योंकि हरियाणा में रोजगार खत्म हो चुके हैं, बेटियां प्रदेश में सुरक्षित नहीं है, कर्मचारी सरकार से दुखी है, इसलिए अब जनता ने मन बना लिया है अगली सरकार हरियाणा में हरियाणा जनसेवक पार्टी की बनेगी, आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद अगर यूं ही बना रहा, तो इस ठग बंधन की दुकान को जल्द बंद करवाने का काम करेंगे, और प्रदेश से राजवाड़े दादा लाइ राजनीति को खत्म करेंगे गरीब परिवार के ऊर्जावान पढ़े-लिखे बेटों को राजनीति में आगे आने का मौका देंगे प्रदेश को भय,भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे, अब प्रदेश में राजनीति नहीं व्यवस्था परिवर्तन होने वाला है, आम गरीब परिवार का बेटा भी विधायक बन सकता है हमारी पार्टी पढ़े-लिखे ईमानदार युवाओं को मौका जरूर देगी, विधायक बलराज कुंड में जानकारी देते हुए बताया कि 21 जनवरी को उचाना में  जनसेवा मिशन 2024 का आगाज होगा और 28 जनवरी को जुलाना में जनसेवा मिशन 2024 का आगाज होने जा रहा है l,उत्तर प्रदेश से पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री निरपाल ने भी बलराज कुंडू के कार्य की खूब सराहना की और कहा बलराज कुंडू अब महम ही नहीं पूरे हरियाणा प्रदेश और देश में जाने जाते हैं, ईनके कामो की चर्चा पूरे देश में होती है, भारत के एकलौते ऐसे विधायक हैं जिनके कामो की चर्चा पूरे देश में है इसलिए हरियाणा की जनता को बलराज कुंडू का साथ देना चाहिए जो इमानदारी से सेवा कार्य पर लगे हुए हैं,कार्यक्रम में हरियाणा जनसेवक पार्टी के अध्यक्ष संजय साहू, हरियाणा जनसेवक पार्टी की महिला अध्यक्ष संतोष भगाना, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, परमजीत कुंडू, हरियाणा प्रदेश के युवा अध्यक्ष रजनीश शर्मा, हरियाणा प्रदेश छात्र मोर्चा के अध्यक्ष प्रवीण मलिक,जिला चरखी दादरी की अध्यक्ष डॉ सुनीता कासनी, जींद महिला अध्यक्ष गीता मलिक, समुद्र चेयरमैन, जलकरण बल्हारा, सुरेश पंघाल, सुशीला बल्हारा,सुमित सरपंच प्रवक्ता हरियाणा जनसेवक पार्टी ,ललित युवा प्रभारी जुलाना आदि प्रमुख कार्यकर्ता  स्टेज पर मौजूद रहे,