नई दिल्ली ।  मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड ने भाजपा के आरोपों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कट्टर ईमानदार हैं। सिस्टम परिवर्तन की राह पर चलते हुए जो भी अड़चन आ रही हैं वो झेलने को तैयार हैं। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने को तैयार हैं। एक पढ़ी-लिखी सरकार की आबकारी नीति से सरकारी राजस्व बढ़ा। कम पढ़ी-लिखी सरकार की आबकारी नीति गुजरात में दिखती है जहां नशा बंदी होने के बावजूद शराब धड़ले से बिकती है। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का ये डर है, इसीलिए ये लोग इस तरह के कदम उठा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल वो व्यक्ति वो व्यक्ति हैं जो मोदी लहर में भी 70 में से 67 सीटों जीत लाएं। हाल ही में एमसीडी चुनाव में हरा दिया। आगामी चुनाव में भी इनका हारना था, इसीलिए इन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने के लिए और हमारी ताकतों को छीनने के लिए अध्यादेश लेकर आए। लगाार हमारी ताकतों को कम करने और पार्टी को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। मनीष सिसोदिया के घर से उतने पैसे भी नहीं मिले जितने गुल्लक में पडे़ होते हैं। 338 करोड़ रुपए की जो बात करते हैं वह गलत है। पहले की नीति थी कि सिर्फ 5 फीसदी का कमीशन कमा कर सकते थे, जिसमे रिटेलर कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली यानि दिल्ली सरकार थी, भाजपा इससे कमाई करती थी। हमने उनकी कमाई बंद कर दी। हमने 5 लाख की जगह फीस को 5 करोड़ रुपए कर दिया, ताकि ये लोग जगह-जगह पर ठेके ना खुलवा पाएं। ये लोग छोटे-छोटे ठेके खुलवाकर कमाई करते थे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि आप 6 महीने के भीतर इस मामले की सुनवाई पूरी कीजिए। पीएमएलए केस में 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने एक प्रावधन को खारिज कर दिया था कि अगर किसी ने आरोप लगाया है कि किसी ने आपको 5 लाख रुपए दिया है तो आपको ही साबित करना होगा कि आपको 5 लाख रुपए नहीं मिले हैं। कोर्ट ने इस पलटते हुए कहा था कि अब जो आरोप लगा रहा है उसे ही साबित करना होगा।