अजित ने शरद के राकांपा अध्यक्ष बने रहने के फैसले का किया स्वागत
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने शुक्रवार को अपने चाचा शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने के फैसले का स्वागत किया।
श्री अजित ने कहा कि श्री शरद पवार के फैसले से “मेरे सहित” हर राकांपा कार्यकर्ता का उत्साह बढ़ेगा। यह राकांपा , महा विकास अघाड़ी और देश में विपक्षी दलों की एकता को मजबूत करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि श्री पवार को राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जारी रहना चाहिए। पार्टी की अध्यक्ष चयन समिति ने श्री पवार के सेवानिवृत्त होने के फैसले को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, “श्री पवार ने हम सभी के आग्रह के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने का फैसला लिया है। हम सभी को अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए, एक साथ और अधिक जोश के साथ काम करना चाहिए और राकांपा को मजबूत करना चाहिए।” उन्होंने बताया कि 10 मई को उस्मानाबाद और लातूर, 11 मई को नासिक और 12 मई को पुणे का दौरा होगा।