नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से यानी 16 जनवरी से शुरू होगा। कल से शुरू होने वाले सातवीं विधानसभा के सत्र में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल सकता है।इस बार दिल्ली विधानसभा का सत्र हालिया मेयर चुनाव विवाद और आप सरकार और एलजी के बीच जारी टकराव के चलते हंगामेदार रहने वाला है।बता दें कि दिल्ली की सातवीं विधानसभा के चौथा सत्र तीन दिवसीय रहने वाला है, इसबार 16 जनवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होगा।

सत्र 18 जनवरी तक चलेगा। अगर जरूरत पड़ी तो स्पीकर सदन की कार्यवाही को एक दो दिन के लिए बढ़ा सकते हैं।खास बात है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के दिल्ली विधानसभा सत्र 10 दिन बढ़ाने और प्रश्नकाल जोड़ने की मांग की थी। केजरीवाल को तानाशाह बताते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि आप जनता के सवालों से बचने की कोशिश कर रही है और विधानसभा सत्र से प्रश्नकाल को हटाने की कोशिश कर रही है।