सलमान खान का शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' इन दिनों खूब देखा जा रहा है। शो के सभी प्रतिभागी लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में  'बिग बॉस ओटीटी 2' के सेट से सलमान खान की सिगरेट हाथ में पकड़े हुए फोटो वायरल हुई थी, जिसे लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में 'वीकएंड का वार' से सलमान खान गायब दिखे, जिसे लेकर अफवाहें फैलने लगीं की क्या सिगरेट पकड़े हुए उनकी तस्वीर इंटरनेट पर लीक होने के बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है? बता दें, आठ जुलाई को वीकएंड का वार एपिसोड की मेजबानी करते समय सलमान खान को कैमरे पर सिगरेट पकड़े हुए पकड़ा गया था। इसके तुरंत बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गईं और एक बड़ी बहस छिड़ गई। ऐसी अटकलें लगने लगीं कि अभिनेता ने होस्ट के रूप में 'बिग बॉस ओटीटी 2' से किनारा कर लिया है।

शो के करीबी सूत्रों ने बताया है कि चल रही अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है और सलमान आने वाले वीकएंड का वार में शो की मेजबानी करेंगे। ऐसे में ये साफ हो चुका है कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहें झूठी हैं। दबंग खान के हाथ में ही 'बिग बॉस ओटीटी 2' की बागडोर होगी और बतौर होस्ट वह अगले वीकएंड के वार में प्रतिभागियों की क्लास लगाते नजर आएंगे इस बीच, सलमान 'आशिकी' फेम राहुल रॉय की मदद करने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि 2020 में ब्रेन स्ट्रोक के बाद सलमान ने उनका अस्पताल का बिल चुकाया था। राहुल रॉय और उनके बहन प्रियंका रॉय ने खुलासा किया था कि जब वह अस्पताल में भर्ती थे तो इंडस्ट्री का कोई दोस्त मदद के लिए या उनका हालचाल पूछने तक नहीं आए। ऐसे में सलमान खान ने उन्हें फोन किया और मदद के लिए पुछा। फिर, बिना मीडिया में शोर किए अस्पताल का बकाया बिल भर दिया। वहीं, बात करें सलमान की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वह इन दिनों 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक बार फिर, सलमान फिल्म में एक रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगे। उनके साथ कैटरीना कैफ भी होंगी, जो पहले 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' में आईएसआई एजेंट की भूमिका निभा चुकी हैं।