कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के मां काली को लेकर पैदा किए विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने 28 जुलाई को कोलकाता में पार्टी कार्यालय के सामने मां काली की पूजा आयोजित करने का निर्णय किया था। लेकिन अब भाजपा ने यूटर्न ले लिया है। लेकिन इसकी पुख्ता वजह अभी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि भाजपा 28 जुलाई को पार्टी कार्यालय के सामने अब मां काली की पूजा का आयोजन नहीं करने वाली है।
कोलकाता में मुरलीधर लेन स्थित भाजपा मुख्यालय के सामने 28 जुलाई को होने वाली काली पूजा का आयोजन नहीं होगा। हालांकि ऐसा क्यों हो रहा है? इसकी जानकारी नहीं है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष तनुजा चक्रवर्ती ने बताया कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि वह कोलकाता में नहीं हैं। हालांकि माना जा रहा है कि भाजपा काली पूजा को लेकर किसी नए विवाद में नहीं फंसना चाहती है। ऐसे में पार्टी ने अपना निर्णय बदल दिया।
भाजपा ने 28 जुलाई को होने वाली काली पूजा के आयोजन को रद्द किया है, लेकिन पार्टी ने पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता में 28 जुलाई को रैली का आयोजन किया है। इसकारण माना जा रहा है कि पार्टी ने फिलहाल काली पूजा के आयोजन का अपना निर्णय बदला। आपको बता दें कि भाजपा ने निर्णय किया था कि काली पूजा का पूरा आयोजन महिलाएं करेंगी और पुरोहित भी महिला ही रहेगी।