फिर गहराया सांसों का संकट, 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI..
दिल्ली में वायु प्रदूषण ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। सिस्टम फॉर एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में एक्यूआई 357 दर्ज किया गया।दिल्ली के आसपास के इलाकों में AQI 337 दर्ज किया गया। मथुरा रोड पर AQI 349 दर्ज किया गया और लोधी रोड क्षेत्र में AQI 327 दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का AQI 378 यानी ''बेहद खराब'' श्रेणी में रहा। एक दिन पहले बृहस्पतिवार को यह 371 था। यानी इसमें सात अंकों की वृद्धि हुई है।आइटीओ दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका रहा, जहां का एक्यूआइ 446 दर्ज किया गया। शुक्रवार को पीएम 10 का स्तर 261 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 168 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।
मानकों के मुताबिक यह स्तर क्रमश: 100 और 60 से अधिक नहीं होना चाहिए।वहीं एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एक्यूआइ 319, गाजियाबाद का 293, ग्रेटर नोएडा का 332, गुरुग्राम का 311 और नोएडा का 324 रिकार्ड हुआ। गाजियाबाद का एक्यूआइ ''खराब'' जबकि अन्य जगहों पर ''बेहद खराब'' श्रेणी में रहा।
सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली में सतही हवा लगातार कमजोर है। सतही हवा की रफ्तार 12 से 15 किलोमीटर रही, जिसके चलते प्रदूषण के कारक छोटे कणों का बहाव तेजी से नहीं हो पा रहा। अगले तीन दिनों में भी प्रदूषण का स्तर इसी श्रेणी में बना रहेगा।राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आर्द्रता 97 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि दक्षिण-पश्चिमी हवा 11.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी।