मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन किया
टीकमगढ़-निवाड़ी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह ओरछा पहुंचकर श्री रामराजा लोक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। उन्होंने मंदिर परिसर में ही श्री रामराजा लोक के निर्माण कार्य के लिए पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करना शुरू किया। मंदिर के विद्वानों ने पूजन अर्चन कराया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश सरकार के मंत्री, स्थानीय विधायक सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ओरछा, जिला निवाड़ी में "श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन" बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में बनेगा श्री रामराजा लोक, सोमवार को CM करेंगे भूमिपूजन बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में बनेगा
श्री रामराजा लोक, सोमवार को CM करेंगे भूमिपूजन
श्रीरामराजा सरकार की नगरी ओरछा में श्री रामराजा लोक का निर्माण किया जाना है। इसको लेकर ओरछा ही नहीं बुंदेलखंड में उत्सव का माहौल बना हुआ है। श्री रामराजा लोक के निर्माण को लेकर भूमिपूजन का कार्य सोमवार को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु ओरछा पहुंचे। सीएम के साथ ही केंद्रीय मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार, प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव के अलावा विभिन्न कैबिनेट मंत्री ओरछा पहुंचेंगे, जहां पर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कई कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन भी किया। श्री रामराजा सरकार लोक निर्माण कार्य पांच एकड़ की जमीन पर किया जाएगा। साथ ही 32 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर परिसर का विस्तार भी किया जाएगा। श्रीरामराजा लोक के भूमिपूजन के पूर्व बीती रात बेतवा घाट हजारों दीपों की रोशनी से जगमग हुआ। आयोजन को भव्य बनाने के लिए कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में ओरछा सहित संपूर्ण जिले में श्री राम राजा लोक निर्माण कार्य के भूमिपूजन की आयोजन को महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।