नई दिल्ली । बेशक कोरोना के केस नहीं आ रहे हैं, लेकिन कोरोना रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इंतजामों की एक बार फिर से जांच शुरू हो गई है। शुक्रवार को पूरे जिले में कोरोना रोकथाम के प्रयासों को जारी रखने के लिए मॉकड्रिल की गई। सीएचसी, जिला अस्पताल और पीएचसी में लगाए गए आक्सीजन प्लांटों की क्रियाशीलता जांच को यह मॉकड्रिल हुई। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंचकर पीएम केयर फंड से लगाए गए तीन ऑक्सीजन प्लांट का बारीकी से जायजा लिया और इन्हें निरंतर चालू करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला स्तरीय नोडल एसीएमओ डॉ. अमित विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। जिला एमएमजी अस्पताल में लगे तीन ऑक्सीजन प्लांट को भी इस दौरान चालू कराकर देखा गया। इसे माकड्रिल निष्पक्ष तरीके से होगी। बता दें कि सीएसआर और पीएम केयर फंड से लगाए गए 11 ऑक्सीजन प्लांट में से कुछ खराब पड़े हैं। इस दौरान वेंटिलेटर और वॉर्ड में उपलब्ध संसाधनों का भी जायजा लिया गया।