माता-पिता को गले लगाकर भावुक हुए सीएम केजरीवाल
नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से निकलने के बाद अपने घर पहुंचे। यहां उनका स्वागत किया गया। इस दौरान अपने माता-पिता को गले लगाकर सीएम केजरीवाल भावुक हो गए। उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया। आरती उतारी गई और तिलक लगाया गया। सीएम केजरीवाल 50 दिनों बाद जेल से बाहर आए हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति के मामले में 1 जून तक सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है। 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा पूरी दुनिया में मां-बाप से बढ़कर कुछ नहीं होता है। जिसके साथ मां बाप का आशीर्वाद हो उसका कोई तानाशाह कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आदम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 11 मई से पार्टी के चुनाव प्रचार-प्रसार का काम संभाल लेंगे। केजरीवाल जेल से रिहा होने के बाद शनिवार को पहली बार रोड शो में शामिल होंगे। वो 11 मई को दक्षिणी दिल्ली से आप प्रत्याशी सहीराम पहलवान के लिए रोड शो करेंगे। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी साथ में मौजूद रहेंगे। दोनों नेता पूर्वी दिल्ली से आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिए भी कल रोड शो करेंगे। दिल्ली में शनिवार को रोड शो में शामिल होने से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए यहां मौजूद रहने को कहा है। इसके बाद वो पार्टी दफ्तर में अपने नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे और फिर शाम को अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए रोड शो में शिरकत करेंगे।