उज्जैन ।  सीएम यादव ने मतदान केंद्र पर 81 वर्षीय बुजुर्ग नर्मदा बाई की सहायता की। उन्होंने बुजुर्ग नर्मदाबाई की व्हीलचेयर को रैंप पर चढ़ाया और मतदान कक्ष तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ उनकी पत्नी सीमा यादव, पुत्र वैभव यादव और अभिमन्यु यादव के साथ आज सुबह फ्रीगंज स्थित सिन्धी अलखधाम धर्मशाला में बने बूथ क्रमांक- 60 पर पहुंचे। आम मतदाताओं के साथ कतार में लगकर सीएम मोहन यादव ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान से पूर्व अपने पिता का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आशीर्वाद लिया। परिवार संग मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तस्वीर खिंचवाई।