नई दिल्ली । आमतौर पर रविवार को छुट्टी रहती है, लेकिन इस बार र‎विवार को भी कई दफ्तर खुले हैं लेकिन बैंकों में सरकार को (टैक्स) पेमेंट जैसे काम ही होंगे। इसकी वजह यह है कि आज 31 मार्च है यानी ‎वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन। इस दिन फाइनेंस से जुड़े कई कामों की समयसीमा खत्म हो रही है। यही वजह है कि र‎विवार को दिल्ली-एनसीआर में भी कई सरकारी दफ्तर और बैंक खुले हैं। सभी टैक्स ब्रांच के दफ्तर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकेंगे। बकाया टैक्स के भुगतान पर 10 फीसदी छूट पाने का आखिरी दिन है। इसके बाद कुल बकाया पर 1 फीसदी जुर्माना और ब्याज भी लगेगा। इनकम टैक्स और एलआईसी के दफ्तर भी खुले हैं, ताकि वित्त वर्ष खत्म होने से पहले टैक्स चुकाने और बचाने का काम कर सकें। हरियाणा के गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में भी सभी सरकारी कार्यालय खुले हैं।