सुरेंद्र संघवी और उनके बेटे प्रतीक को ईडी ने किया गिरफ्तार
इंदौर । इंदौर के जमीन कारोबारी सुरेंद्र संघवी और उनके पुत्र प्रतीक संघवी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार सुबह ईडी के अधिकारियों ने उनकी गिरफ्तारी ली। कनाड़िया रोड स्थित आवास से गिरफ्तार कर ईडी अधिकारी उन्हें स्थानीय कार्यालय ले गए हैं, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार सुबह ही दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि पूछताछ के लिए जांच एजेंसी कोर्ट से रिमांड की मांग करेगी। जमीन कारोबारी सुरेंद्र संघवी और जेल में बंद भूमाफिया दीपक जैन उर्फ मद्दा के ठिकानों पर गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा थी। सुरेंद्र संघवी कांग्रेस नेता पंकज संघवी के बड़े भाई है। भोपाल से आए ईडी के अधिकारियों की टीम जांच के लिए कनाड़िया रोड स्थित संघवी के घर और गुलमोहर कालोनी स्थित दीपक के घर पहुंची थी।जमीन के कारोबार में काले धन का लेन-देन और मनी लांड्रिंग की जांच के लिए ईडी टीम जांच कर रही है।
सुबह घर पहुंचकर अधिकारियों ने की गिरफ्तारी
जांच के बाद रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ईडी के अधिकारी संघवी के निवास से निकल गए थे। सुबह अधिकारी फिर पहुंचे और गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की। बताया जा रहा है संघवी और मद्दा पर ईडी की ताजा कार्रवाई देवी अहिल्या गृह निर्माण सोसायटी मामले से ही जुड़ी है। इस हाउसिंग सोसायटी में धांधली और गड़बड़ी के मामले में जिला प्रशासन ने इंदौर के एमआइजी थाने में केस दर्ज करवाया था।
कुछ महीने पहले आयकर ने भी मारा था छापा
सुरेंद्र संघवी के पुत्र प्रतीक संघवी और दीपक मद्दा सोसायटी के जमीन की खरीद व हेरफेर करने वाली कंपनी सिंपलेक्स से सीधे जुड़े थे। संघवी बंधुओं पर कुछ महीनों पर आयकर ने भी छापा मारा था। इसी दौरान आयकर ने 200 करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी पकड़ने का दावा किया था।