आरोपी राघव मगुनता को ईडी ने किया गिरफ्तार..
नई दिल्ली | दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में एक और बड़ी कर्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राघव मगुनता नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है।सूत्रों के मुताबिक आरोपी राघव वाईएसआर कांग्रेस के एक सांसद का बेटा है। इस तरह से इस मामले में हुई यह बड़ी गिरफ्तारी है। पिछले एक सप्ताह के अंदर इसी केस में हुई ये तीसरी गिरफ्तारी है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राघव बालाजी ग्रुप नाम की कंपनी का मालिक है।इसी मामले में गौतम मल्होत्रा को बुधवार को पकड़ा गया था। गौतम मल्होत्रा पूर्व अकाली दल के विधायक दीप मल्होत्रा का बेटा है। इस मामले में बुधवार को दूसरी गिरफ्तारी थी। इससे पहले सीबीआई ने हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांटला को गिरफ्तार किया था। बता दें कि छह जनवरी को शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरी चार्जशीट दायर की थी। ईडी ने ये चार्जशीट राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की थी। दूसरी चार्जशीट में ईडी ने 12 आरोपी बनाए थे। इसमें 12 अभियुक्तों के नाम थे, इनमें पांच गिरफ्तार व्यक्ति (विजय नायर, शरथ रेड्डी, बिनॉय बाबू, अभिषेक बोइनपल्ली, अमित अरोड़ा) और सात कंपनियां शामिल हैं।