उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की तड़के तीन थानों की पुलिस और चंबल रेत माफिया के बीच मुठभेड़ हो गई। माफिया पुलिस को चकमा देकर जंगल में छिप गए। उन्हें पकड़ने के लिए कांबिंग की जा रही है। इस दौरान मौके से रेत से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई हैं। 

मुठभेड़ खेरागढ़ सर्किल में हुई। पुलिस को माफिया द्वारा रेत का खनन करने की जानकारी मिली। इस पर खेरागढ़, जगनेर और बसई जगनेर थाना पुलिस ने घेराबंदी की। बुधवार की तड़के करीब चार बजे सरेंधी गांव के पास खुद को घिरता देख खनन माफिया ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। 

खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग निकले। जंगल के रास्ते वह पुलिस को चकमा देने में सफल रहे। एसीपी महेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीमों ने खनन में लगीं जगनेर थाना क्षेत्र की सीमा से तीन और खेरागढ़ थाना क्षेत्र की सीमा से दो टैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है। खनन माफिया को गिरफ्तार करने के लिए कांबिंग की जा रही है।