बस्तर थाना क्षेत्र के बागमोहलई गांव में रहने वाली एक बच्ची अपने पड़ोसी के घर में बने सेप्टिक टैंक में गिर गई। सेप्टिक टैंक में गिरने से बच्ची की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्ट कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बस्तर थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि बस्तर थाना क्षेत्र के बागमोहलई गांव में रहने वाली बच्ची योगिता नेताम (4) रविवार की शाम को अपने घर के पास बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलने के दौरान अपने पड़ोसी के घर चली गई। पड़ोसी के घर में वह खेलने के दौरान निर्माधीन सेप्टिक टैंक में गिर गई। बच्ची की आवाज जब तक परिजनों के कानों तक पहुंचती, तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं, बच्ची को न देख परिजन खोजबीन करते हुए पड़ोसी के घर तक पहुंचे, जहां उसने बच्ची के शव को पानी में तैरता हुआ पाया। घटना से परिवार समेत गांव में भी मातम छाया हुआ है। सोमवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।