दिल्ली में गर्लफ्रेंड की मां का कत्ल ट्रेन से कातिल बॉयफ्रेंड गोरखपुर पहुंचा
नई दिल्ली । दिल्ली के महेंद्र पार्क में बीते शुक्रवार यानि 26 अप्रैल को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड की मां की हत्या कर दी। । वारदात को अंजाम देने में लड़के ने अपने भाई और एक दोस्त की मदद ली। मर्डर के बाद दिल्ली से गोरखपुर आने वाली ट्रेन में बैठकर भाग निकला। दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर गोरखपुर की क्राइम ब्रांच की टीम ने बस स्टेशन के पास से मुख्य आरोपी व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल मुख्य आरोपी का भाई भागने में सफल रहा। दिल्ली पुलिस की टीम ने बताया कि जहांगीरपुरी मोहल्ले में मुख्य आरोपी मेहताब वेल्डिंग का काम करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात किशोरी से हुई। दोनों में प्रेम संबंध शुरू हो गया। एक बार तो मेहताब किशोरी को लेकर नेपाल के रूपनदेही जनपद स्थित अपने गांव लेकर चला गया था। परिजनों ने पुलिस की मदद से किशोरी को बरामद करवा लिया। उसके बाद किशोरी के परिजनों ने उसे पढ़ाई के लिए हॉस्टल में भेज दिया, लेकिन उसका प्रेमी मान नहीं रहा था। वह आए दिन किशोरी की मां के पास फोन करता था। उसके पास पहुंचता था और शादी के लिए दबाव बनाता था। किशोरी की मां ने जब बताया कि अभी उसकी पढ़ाई की उम्र है। शादी की उम्र नहीं हुई है और तुमसे बेटी की शादी कभी नहीं करेंगे। यह बात मेहताब को नागवार लगी और उसने मन ही मन अपने रास्ते की इस रोड़े को हटाने का निर्णय ले लिया। उसने अपनी योजना भाई आफताब व बिहार के रहने वाले दोस्त सूरज सिंह को बताई। तीनों ने किशोरी की मां को गोली मार कर हत्या कर दी और वहां से ट्रेन में बैठकर गोरखपुर आ गए। यहां से उतरकर बस से मेहताब ब आफताब दोनों नेपाल भागने की योजना में थे, जबकि सूरज बस से ही बिहार जाने की तैयारी में था। दिल्ली में इस घटना के घटित होने के बाद महेंद्र पार्क थाने की पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और इनपुट गोरखपुर समेत महाराजगंज पुलिस, एसएसबी की टीम को भी भेज दिया था। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां गोरखपुर, महाराजगंज के सोनौली व ठूठीबारी सीमा पर सतर्क थी। तीनों आरोपी जब ट्रेन से उतरकर बस पकड़ने के लिए स्टेशन की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने मेहताब व सूरज को पकड़ लिया, जबकि आफताब भागने में सफल रहा। मेहताब ने पूछताछ में बताया कि उसने जिस हथियार से प्रेमिका की मां की हत्या की है, वह आफताब के पास है। आफताब की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। दिल्ली पुलिस की टीम ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों से क्राइम ब्रांच के कार्यालय में काफी देर तक पूछताछ की। उसके बाद ट्रांजिट रिमांड मंजूर होने पर दोनों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। दिल्ली पुलिस की दूसरी टीम तीसरे आरोपी आफताब की तलाश में गोरखपुर और महाराजगंज के संभावित स्थानों पर तलाश कर रही है।