नई दिल्ली । दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में राजीव चौक पर एक सरकारी गाड़ी से कैब को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. टक्कर से कैब चालक की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया का कहना है कि जब कैब ड्राइवर सवारी को लेकर हीरो होंडा चौक की ओर से दिल्ली की तरफ जा रहा था. कैब राजीव चौक पर पहुंची तो उसका टायर पंचर हो गया. इस पर ड्राइवर ने गाड़ी को साइड लगा दिया. साथ ही टायर बदलने के लिए पीछे कैब से नीचे उतरा. जैसे ही ड्राइवर कैब के पीछे की तरफ पहुंचा तो तेज रफ्तार आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी, जिसके कारण कैब ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. कैब में सवार दोनों सवारियों को भी चोटें आई हैं. बोलेरो गाड़ी बिजली निगम के विजिलेंस विभाग की थी. इस पर ड्राइवर 40 साल के हरी सिंह कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के तहत ड्राइवर था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.