कहा- सरकार को गरीब लोगों के ज्यादा आए बिलों में किसी योजना के तहत राहत देनी चाहिए  


नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आज चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल, डेरावल नगर में एनडीपीएल उपभोक्तओं के लिए बिजली अदालत लगाकर सैकड़ो लोगो की बिजली से सम्बंधित समस्याओं का निवारण किया। उनके साथ एनडीपीएल के आला अधिकारी मौजूद थे
गोयल ने कहा कि लोगों की बिजली की बहुत समस्याएं हैं और जनता को यह भी नहीं पता कि किस अधिकारी से बात करे, किसके पास जाए और कुछ ऐसे भी लोग है जो अधिकारियों के पास 4-5 साल से चक्कर लगा रहे है पर अभी तक उनकी समस्या हल नहीं हुई। तो बिजली अदालत द्वारा लोगो की समस्याओं को हल करने की कोशिश की जा रही हैं
जनता की समस्याओं को सुनते हुए गोयल ने उस विभाग से सम्बंधित अधिकारी को तुरंत उसके निपटान हेतु आदेश दिया। ताकि जनता की समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके।
गोयल ने कहा कि सरकार इतनी सब्सिडी देती है तो इन बेचारे गरीब लोगों का बिल भी माफ़ होना चाहिए। मुश्किल से ही वो लोग अपनी आजीविका चलाते है सरकार को भी इनके बारे में सोचना चाहिए।
गोयल ने कहा कि लोगो की अधिकतर समस्या बिजली बिल ज्यादा आने की हैं इसलिए वो चाहते हैं कि उनके मीटर जांचे जाए और जिनकी बिजली कटी गयी है उनको सरकार किसी योजना के तहत लाभ दे। कई लोगों का कहना हैं कि उनका उनके यहां कुछ कमर्शियल गतिविधि नहीं हो रही पर बिल कमर्शियल आ रहा हैं। कुछ लोगों का कहना हैं कि जब से फ़ास्ट मीटर लगे हैं बिल ज्यादा आ रहा हैं
गोयल ने एनडीपीएल के अधिकारियों के साथ जनता की शिकायतों को अच्छे से सुना और शिकायतकर्ता को जहां-जहां राहत दे सकते थे उनको राहत दी।
गोयल ने कहा कि आगे भी वो दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली अदालत लगाएंगे और जनता की समस्याओं को हल किया जाएगा और दिल्ली सरकार से भी अपील करेंगे कि चुनावों में आप फ्री-फ्री का लॉलीपॉप लेकर घूमते हो तो इन गरीबों के लिए भी कोई योजना बनाकर इन्हे राहत दी जाए।