हैदराबाद हाउस से लेकर तमाम स्कूलों तक भारी सुरक्षा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के 200 से ज्यादा स्कूलों को जिस तरह से बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था उसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां राजधानी की सिक्योरिटी को लेकर और सख्त हो गई हैं।
यही वजह है कि शुक्रवार देर रात और शनिवार को राजधानी के तमाम संवेदनशील जगहों जैसे आईजीआई, हैदराबाद हाउस, कनॉट प्लेस व तमाम स्कूलों में मॉकड्रिल की गई।
आईजीआई एयरपोर्ट पर जांची गई सुरक्षा व्यवस्था
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात को पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के जवानों ने संयुक्त रूप से माक ड्रिल की। इसे लेकर करीब दो घंटे तक एयरपोर्ट पर हलचल रही। अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों ने एयरपोर्ट पहुंचकर पोजिशन ली। उनकी नजर कथित आतंकियों पर थी और देर तक मोर्चा लेने के बाद इस आतंकी हरकत को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। यह सब यहां हुई किसी भी आतंकी हमले को रोकने के लिए की गई माक ड्रिल में देखने को मिली। एयरपोर्ट पर सुरक्षा की स्थिति को जांचने के लिए माकड्रिल की गई थी। जिला उपायुक्त उषा रंगनानी भी इस दौरान मौजूद रही।
परखी गई ये तैयारी
मॉकड्रिल के जरिए देखा गया कि अगर कोई आतंकी हमला होता है तो उससे कैसे निपटा जाएगा। इस माक ड्रिल में पुलिस के साथ ही एयरपोर्ट अथारिटी, विभिन्न एयरलाइन ने भी भाग लिया। इसके जरिए आतंकी हमलों को लेकर बरती जाने वाली चौकसी को जांचा गया। उषा रंगनानी ने बताया कि किसी भी आतंकी हमले को नाकाम करने को लेकर विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर माक ड्रिल की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को जांचा गया।