ताइवान।  टाइफून कोइनू ने ताइवान में दस्तक दे दी है, जिससे भारी बारिश हुई और तेज हवाएं चल रही हैं। तूफान के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए और बिजली गुल हो गई। तेज हवाओं के कारण बिजली के खंबे तक मुड़ गए। रास्ते में खड़ी गाडिय़ां गिर गईं। ताइवान मौसम विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी दी है कि तूफान से कुछ इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन हो सकता है। कोइनू ने ताइवान में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। बाढ़ और गिरे पेड़ों के कारण उड़ानें और ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं और सडक़ों को बंद कर दिया गया है। ताइवान सरकार ने बचाव प्रयासों में मदद के लिए आपातकालीन कर्मचारियों को जुटाया है। राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए सेना को तैनात किया गया है और सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में भोजन और पानी भी भेजा है।