रायपुर | छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। 24 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी की छुट्टी शुरू हो जायेगी। स्कूलों में कुछ विषयों में एंडलाइन असेसमेंट का काम होना है, जिसके लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की गई है। इसके बाद अगले शिक्षा सत्र के लिए स्कूल 15 जून से खुलेंगे। गर्मी की छुट्‌टी का यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।

स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव सरोज उइके के हस्ताक्षर से बुधवार शाम जारी आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य शासन द्वारा सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से ग्रीष्मावकाश शुरू कर दिया जाए। स्कूलों में केवल कुछ विषयों में एंडलाइन असेसमेंट का काम 25 अप्रैल तक किया जाना है। उन विषयों में जो विद्यार्थी स्वेच्छा से स्कूल आना चाहते हैं, उन्हें 25 अप्रैल को असेसमेंट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद स्कूल अगले शिक्षा सत्र के लिए 15 जून को खुलेंगे।