इस्राइल के विदेश मंत्री तीन दिन के भारत दौरे पर
इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन तीन दिन के दौरे के लिए भारत आ गए हैं। तीन दिन के इस दौरे में वह पीएम मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करने से लेकर मुंबई में जुईस ट्रेल (यहूदियों के स्मारक) का उद्घाटन करने के बाद अपने देश वापस लौटने वाले थे।हालांकि उनकी ये योजना सफल नहीं रही और कोहेन आज ही पीएम मोदी से मिलकर वापस लोटने वाले हैं। दरअसल, अपनी देश से जुड़ी सुरक्षा अपडेट मिलने के बाद वह अब भारत के तीन दिन के दौरे को खत्म कर वापस लौट जाएंगे।
भारत पहुंचकर उन्होंने दिल्ली में सीआईआई भारत-इस्राइल बिजनेस फोरम में कहा- "मैं पीएम मोदी के साथ इजरायल और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते का मुद्दा उठाऊंगा।"इस्राइल की सुरक्षी संबंधित जानकारी मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट कर अपने तीन दिन के दौरे को खत्म करने की जानकारी देते हुए कहा- "मैं कुछ समय पहले भारत की राजधानी नई दिल्ली में उतरा था, और उतरने के तुरंत बाद मुझे एक सुरक्षा अपडेट प्राप्त हुआ, जिसके बाद ही मैंने आज पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक के बाद ही इस्राइल वापस जाने का फैसला किया।"