नई दिल्ली । द्वारका में 56 लाख के गहने गंवाने के बाद एक ज्वेलर की जान सांसत में है। ज्वेलर को गहने वापस मांगने पर दाऊद इब्राहिम के गुर्गे से जान से मारने की धमकी मिल रही है। ऐसे में ज्वेलर ने दुकान जाना बंद कर दिया है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। ज्वेलर की शिकायत पर द्वारका साउथ थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित का द्वारका में ज्वेलरी का शोरूम है। पीड़ित ने बताया कि ढाई माह पहले एक ग्राहक ने उसके शोरूम से 56 लाख के गहने मंगवाए। उसने शाम को पैसे देने की बात कही। शाम को कर्मचारी जब ग्राहक के पास पैसे लेने गए तो उसने एक सप्ताह बाद पैसे देने की बात कही। उसके बाद पीड़ित लगातार फोन करता रहा, लेकिन ग्राहक ने फोन पर बात नहीं की। पता चला कि उसका दुबई आना जाना है। एक दिन फोन करने पर उक्त ग्राहक गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी दी। कहा कि उसका दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से संबंध है। उसने परिवार सहित मारने और कारोबार बंद करवाने की धमकी दी। पीड़ित ने कुछ दिन पहले आरोपी को फोन किया। आरोपी ने उसे एक शख्स से बात करवाई, जिसने बताया कि वह डी कंपनी का गुर्गा है। उसके बाद पीड़ित को दुबई के नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उसे फिर धमकाया।