तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश में आज भी इनकी कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आखिरी बार पिछले साल मई 2022 में पेट्रोल-डीजल के दाम को बदला गया था।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में बिक रहा है।कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 79.62 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटाआई क्रूड का भाव 79.75 डॉलर प्रति बैरल है।
देश की सरकारी तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी करती हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगाए जाने वाले टैक्स, डीलर कमीशन और ढुलाई की लागत शामिल होती है।आप मैसेज के जरिए भी आसानी से एक क्लिक पर पेट्रोल-डीजल के दाम चेक कर सकते हैं। आपको अपने फोन से इस नंबर पर 92249 92249 पर RSPडीलर कोड लिखकर मैसेज करना है। इसके अलावा आप इंडियल ऑयल के ऐप के जरिये भी पेट्रोल-डीजल के दाम चेक कर सकते हैं।