अमेरिकी दूतावास में 50 पासपोर्ट आने से हड़कंप
नई दिल्ली । अमेरिकन एंबेसी में इन दिनों बड़ी संख्या में पासपोर्ट आने से हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों ने बड़ी संख्या में डाक से पासपोर्ट आने को सुरक्षा में खतरा बताया है। अधिकारियों ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस दी है। मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई है। कई दिन की तफ्तीश के बाद भी दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं, एंबेसी की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ समय से एंबेसी में डाक के जरिये पासपोर्ट आ रहे हैं। अब तक 50 से ज्यादा पासपोर्ट आ चुके हैं। इन पासपोर्ट को अमेरिका व कनाडा जाने के लिए वीजा के लिए भेजा जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार एंबेसी में इस तरह डाक से पासपोर्ट वीजा के लिए आते हैं और न ही इस तरह का कोई सिस्टम है। ऐसे में पासपोर्ट आने से सुरक्षा में खतरा के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि दिल्ली पुलिस के अधिकारी इस बात से इंकार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जालसाजों ने पासपोर्ट व वीजा बनवाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि बनकर लोगों को फोन किया और उन्हें अमेरिका का वीजा लगवाने का झांसा दिया। साथ ही वीजा लगवाने के नाम पर पीड़ितों से पांच से 15 लाख रुपये लिए हैं।