मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे बढ़कर 83.06 पर पहुंच गया। इसके अलावा आज डॉलर अपने ऊंचे स्तर से पीछे हट गई। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव ने भावनाओं को प्रभावित किया है, जबकि अमेरिकी डॉलर में कमजोर रुख और सकारात्मक घरेलू बाजारों ने गिरावट को कम किया है।

रुपया हुआ मजबूत

आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर रुपया 83.07 पर खुली, फिर अमेरिकी मुद्रा यानी डॉलर के मुकाबले 83.06 के उच्च स्तर को छू गई। ये पिछले बंद के मुकाबले 7 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ 83.13 के निचले स्तर पर बंद हुआ। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा पिछले एक हफ्ते में रुपये में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है, लेकिन पिछले कुछ सत्रों में यह एक सीमित दायरे में मजबूत हो रहा है और अस्थिरता कम रही है। अमेरिकी डॉलर भी पिछले 15 महीनों में अपनी सबसे लंबी जीत का सिलसिला देखने के बाद उच्च स्तर से पीछे हट रहा है क्योंकि चीन में अनिश्चितता और उम्मीद से बेहतर आर्थिक स्थिति के कारण सुरक्षित आश्रय खरीदारी के बाद यह लगातार छह सप्ताह के लिए बंद हुआ।

डॉलर हुआ कमजोर

डॉलर इंडेक्स जो दुनिया की 6 करेंसी की मजबूती को दिखाता है। डॉलर इंडेक्स से हम डॉलर की मजबूती को भी जान सकते हैं। डॉलर इंडेक्स के अनुसार डॉलर 0.12 फीसदी गिरकर 103.17 पर आ गया। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.17 प्रतिशत गिरकर 84.32 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर मार्केट में तेजी

अगर आज शेयर मार्केट के कारोबार को देखें तो हम पाएंगे कि आज सेंसेक्स 127.81 अंक या 0.20 फीसदी बढ़कर 65,343.90 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 41.90 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 19,435.50 पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को 1,901.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।