आप -कांग्रेस गठबंधन पर संदीप दीक्षित का अहम बयान
नई दिल्ली । कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से शनिवार को दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ में साथ चुनाव लड़ने का एलान किया गया है। जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। बीजेपी कांग्रेस और आप को घेरने में लगी है। जिसपर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप के गठबंधन से बीजेपी को क्यों दिक्कत हो रही है ये मुझे समझ नहीं आ रहा है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि बिहार में बीजेपी के जीतने विधायक थे सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गालियां देते थे, उनको अपशब्द कहते थे आज आप उनके बंगल में बैठे है। पंजाब में बीजेपी ने शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन कर रखा था, लेकिन जब वो अलग हुए तो आप उनके परिवारवाद की बात करने लगे। अब चुनाव आये तो आप फिर आपस में बातचीत कर रहे है। अपनी तरफ भी थोड़ा झांककर देखें। उन्होंने कहा कि जिनके खुद के घर कांच के हो वो औरों पर क्या पत्थर मारें। सब चीजों की जननी तो बीजेपी ही है। जिसने सब पार्टियों को इस्तेमाल किया। संदीप दीक्षित ने कहा जहां तक अन्ना आंदोलन की बात है। अन्ना आंदोलन में तो बीजेपी आप के साथ खड़ी हुई थी। कांग्रेस ने दावा किया कि सबको पता है इसके लिए आरएसएस और बीजेपी ने फंड किया। विवेकानन्द इंटरनेशल की भी कथित रूप से इसमें भागीदारी थी। तो बीजेपी फिर किसी और को क्यों सीख देती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को खत्म कर दिया है, जिससे लोगों के हाथ में सिर्फ एक वोट रह जाता है, लेकिन लोगों को इस पर भी संदेह है कि क्या यह सिस्टम अच्छे से काम कर रहा है।