बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल आतंकी शहजाद अहमद की मौत...
नई दिल्ली: बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी शहजाद की मौत हो गई है। वो तिहाड़ जेल में बंद था और बीमार था। बाटला हाउस एनकाउंटर केस में उसे साल 2013 में सजा हुई थी। जबकि इसके दो साथी आतिफ आमीन और मोहम्मद साजिद मारे गए थे। शहजाद की उम्र 32 साल थी। तबीयत खराब होने पर पहले उसे जीटीबी अस्पताल भेजा गया। इसके बाद एम्स रेफर किया गया था। अदालत ने उसे बाटला हाउस मुठभेड़ मामले में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या व अन्य अधिकारियों पर हमला करने का दोषी ठहराया था।
19 सितंबर 2008 को बटला हाउस एनकाउंटर हुआ था। इससे करीब पांच दिन पहले 13 सितंबर को दिल्ली में पांच बड़े बम ब्लास्ट हुए थे। इनमें 39 लोगों की मौत और 150 से ज्यादा घायल हो गए थे। पहले बम ब्लास्ट के महज पांच मिनट के भीतर आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।
उस दिन सुबह इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा आतंकियों को पकड़ने के लिए टीम लेकर बटला हाउस में बिल्डिंग नंबर एल-18 के फ्लैट नंबर 108 में पहुंचे। वहां आतंकियों के साथ मुठभेड़ में मोहन चंद शर्मा को तीन गोलियां लग गईं थीं। बाद में इलाज के दौरान उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे।