Kerala से आए दल ने देखा Indore का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, BRTS को सराहा
इंदौर: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए तैयार है शहर, वाटर प्लस को लेकर हो रहे कार्य अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर में केरल सरकार की ओर से एड.एंटोनी राजू, परिवहन मंत्री केरल, आई.ए.एस बीजू प्रभाकर, सचिव केरल सरकार और प्रमोद शंकर, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त केरल सरकार द्वारा इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ ही लोक परिवहन व्यवस्था के संबंध में शहर के विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात केरल सरकार के दल द्वारा सिटी बस ऑफिस मैं आयुक्त हर्षिका सिंह से सौजन्य भेंट उपरांत बैठक ली गई। बैठक में निगमायुक्त और ए आई सी टी एस एल की प्रबंध निदेशक हर्षिका सिंह (आई ए एस), अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन (आई ए एस), मनोज पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए आई सी टी एस एल के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
केरल सरकार की ओर से आए हुए दल द्वारा स्टार स्क्वायर स्थित बस डिपो, इंटेलिजेंट ट्रांजिट मैनेजमेंट सिस्टम, आई बस का दौरा किया। साथ ही पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ए आई सी टी एस एल द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं के विषय में चर्चा की। बी आर टी एस के सुचारू संचालन, इलेक्ट्रिक बस और माय बाइक (पब्लिक साइकिल सिस्टम) की सराहना की। इसके साथ ही केरल सरकार के दल द्वारा स्टार चौराहा स्थित गारबेज कचरा ट्रांसफर स्टेशन, देवगुराडिया टेªचिंग ग्राउण्ड स्थित 400 टीपीडी मेकेनाईज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट, सीटी बस आफिस स्थित आईसीसीसी कमांड सेंटर का अवलोकन किया गया।
अवलोकन के दौरान निगम अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, इंदौर में निगम द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से सेएग्रीगेट कचरे को किस प्रकार से घर-घर से कलेक्शन करने के उपरांत जीटीएस पर लाया जाता है, जहां पर से गीले सूखे एवं अन्य प्रकार के कचरे के निपटान एवं प्रोसेस के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित ड्राई वेस्ट कलेक्शन सेंटर बायो सीएनजी प्लांट तक पहुंचाया जाता है, जहां पर गीले कचरे से बायो सीएनजी गैस का निर्माण कर लोक परिवहन वाहनों में उपयोग किया जाता है, तथा कंपोस्ट खाद का निर्माण कर शहर के उद्यानों एवं पौधारोपण कार्यों में खाद का उपयोग किया जाता है।