अवैध रूप से बूचड़खाना ले जाए जा रहे दस मवेशी जब्त, एक आरोपित गिरफ्तार
डिंडौरी । जिले के गाडासरई थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से मवेशी परिवहन करते हुए मिनी ट्रक सहित दस मवेशी जब्त किए हैं। एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से 15-16 मार्च की दरमियानी रात्रि मवेशियों के अवैध परिवहन सबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एलपीटी 407 सफेद रंग के कंटेनर वाहन क्रमांक MP09GF1518 को रोककर जांच की गई। इसमें अपर्याप्त जगह में क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर रस्सी से बांधकर बिना चारा-पानी के कृषि योग्य पाड़ा व भैंस को वध करने के उद्देश्य से बूचड़खाना ले जाया जा रहा था। आरोपित चालक सुलतान शेख पिता शेख मेहमूद उम्र 35 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड, मंडी मदार टेकरी थाना हनुमानताल जबलपुर व उसके साथी कलीम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया। बताया गया कि कंटेनर वाहन में क्रूरतापूर्वक चार भैंस व छह पाड़ा को ले जाया जा रहा था। कंटेनर वाहन को भी जब्त किया गया। मवेशियों को कांजी हाउस डिंडौरी में रखा गया है। आरोपित सुलतान शेख को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया गया। सहआरोपित कलीम मौके से फरार हो गया।