वेदांता ग्रुप वर्ल्ड क्लास कंपनी से करेगा पार्टनरशिप....
नई दिल्ली। भारतीय ग्रुप वेदांता के अनिल अग्रवाल ने शुक्रवार को भारत के लिए महत्वाकांक्षी सेमीकंडक्टर मैनुफैक्चरिंग की रूपरेखा तैयार करते हुए कहा कि वैश्विक खनन कंपनी ने एक विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी भागीदार की पहचान की है और उनके साथ गठजोड़ की प्रक्रिया में है। कंपनी का कहना है कि सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।
वेदांता का क्या है प्लान
वेदांता के अनिल अग्रवाल ने कहा कि कंपनी सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जिस तरह की प्रतिक्रिया हमें जापान, कोरिया और अमेरिका में मिली है, गुजरात के आसपास ईकोसिस्टम बनाया जाएगा और हमने इस उद्देश्य के लिए 100 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात सेमीकंडक्टर हब के रूप में उभरेगा और ये भारत की सिलिकॉन वैली बनाने के लिए सही जगह है।
सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब्स का होगा उत्पादन
अनिल अग्रवाल ने कहा कि सेमीकंडक्टर के लिए हमने पहले ही विश्व स्तरीय साझेदार की पहचान कर ली है और उनके साथ गठजोड़ की प्रक्रिया में हैं। वेदांता समूह ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि वह गुजरात में धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र में भारत का पहला सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और सेमीकंडक्टर में प्रौद्योगिकी और इक्विटी भागीदारों को जोड़ने के लिए पर्याप्त प्रगति हुई है।
वेदांता सेमीकंडक्टर्स एंड डिस्प्ले के ग्लोबल एमडी आकाश के हेब्बार ने हाल ही में कहा था कि कंपनी सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब्स के लिए संशोधित योजना के तहत अपने आवेदनों के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार करेगी।
सरकार से कर चुकी है आवेदन
आपको बता दें कि हेब्बार ने एक बयान में कहा था, "इसके बाद, हम तुरंत निर्माण शुरू कर देंगे और हमारे माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक्स में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की राह पर निकल पड़ेंगे।" इस सप्ताह की शुरुआत में एक अपडेट में समूह ने कहा कि संशोधित योजना के तहत उसका सेमीकंडक्टर आवेदन सरकार द्वारा विचाराधीन है।
वहीं, डिस्प्ले फैब के लिए, वह अब संशोधित डिस्प्ले योजना के तहत एक नया आवेदन दाखिल करने के लिए आगे बढ़ रहा है। समूह ने बढ़ते भारतीय बाजार के लिए महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले ग्लास/मॉड्यूल का उत्पादन करने के लिए अपना संकल्प और प्रतिबद्धता व्यक्त की है।