बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आज दिनांक 23 अप्रैल को स्वीप स्वच्छता के तहत स्वयंसेवकों द्वारा बृहस्पति बाजार के पास स्थित उद्यान एवं आस्था केंद्रों में स्वच्छता व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्वयंसेवकों ने उद्यान परिसर व सार्वजनिक स्थलों में फैले पाउच, पन्नी,पॉलिथीन, सूखे पत्तों को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी नागरिकों को मतदान करने की अपील की गई। यह अभियान कार्यक्रम समन्वयक डॉ.मनोज सिन्हा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एल निराला व दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी हेमंत खरे और डॉ.अलका शुक्ला के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में चलाया गया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत स्वीप स्वच्छता कार्यक्रम आज आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्थलों, और आस्था केंद्रों को सफाई कर मतदान करने का संदेश दिया गया। स्वीप स्वच्छता कार्यक्रम में स्व सहायता समूहों,युवा संगठन, और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपना योगदान देते हुए  स्वच्छता और मतदान का संदेश दिया।