ममता केजरीवाल को बंगाल क्यों बुला रही हैं
नई दिल्ली । सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ममता बनर्जी केजरीवाल को बुला रही हैं। इससे साफ है कि बंगाल में क्या होने वाला है? जिनके बाहर आते ही प्रकृति को भी क्रोध आ गया। आंधी आ गई आगे देखिए, प्रकृति का दूसरा प्रकोप कैसे नाजिल होता है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ममता बनर्जी केजरीवाल को बंगाल बुला रही हैं। इससे साफ है कि बंगाल में क्या होने वाला है? जिनके बाहर आते ही प्रकृति को भी क्रोध आ गया। आंधी आ गई आगे देखिए, प्रकृति का दूसरा प्रकोप कैसे नाजिल होता है। बता दें कि जमानत पर बाहर होने के बाद दिल्ली के सीएम लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन पर पलटवार किया है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने 20 साल आगे की बात की और 10 साल में उनकी स्थिति क्या हो गई? 10 साल पहले उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) ने कहा था कि मैं राजनीति में नहीं आऊंगा। कांग्रेस से समर्थन नहीं लूंगा, न गाड़ी लूंगा, न बंगला, न सुरक्षा। 10 साल में कितना बदल गए आप? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 20 साल बाद आपका अस्तित्व भी रहेगा या नहीं?…10 साल में उन्होंने दिखा दिया कि कितने खतरनाक और नई राजनीति का प्रयोग विकृत हो सकता है। इसलिए, भारत आज जिस मुकाम पर खड़ा है, वह किसी नई राजनीति के प्रयोग का समय नहीं है, बल्कि आजमाए हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत राष्ट्रवादी सरकार लाने का समय है।