नासिक । टमाटर के बाद अब प्याज के दाम भी आसमान पर पहुंच सकते हैं। प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने के केंद्र के फैसले का विरोध करते हुए एशिया में प्याज के सबसे बड़े थोक बाजार नासिक के व्यापारियों और कमीशन एजेंटों ने सोमवार से प्याज व्यापार का बॉयकाट करने का फैसला किया है। इसके कारण देश में प्याज की सप्लाई पर असर पड़ सकता है और दाम बढ़ सकते हैं। रविवार को नासिक के निफाड तालुका के लासलगांव में आयोजित एक बैठक में ट्रेडर्स एंड कमीशन एजेंट्स एसोसिएशन ने सोमवार से व्यापार का बहिष्कार करने की अपील की। संगठन ने राज्य के अन्य हिस्सों के व्यापारियों से उनके फैसले का समर्थन करने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि शनिवार को केंद्र सरकार ने निर्यात को कम करने के लिए प्याज पर 40 प्रतिशत का निर्यात शुल्क लगाया। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने यह कदम प्याज की फसल की कमी और गोदामों में रखे प्याज की क्वालिटी के मुद्दों को देखते हुए थोक और खुदरा प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए उठाया है, जबकि प्याज के व्यापारियों, कमीशन एजेंटों और किसान प्रतिनिधियों ने फैसले का विरोध किया।