प्रधानमंत्री सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेट

ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान

नरसिंहगढ़ से दिनेश शर्मा की रिपोर्ट 

नरसिंहगढ़ विधानसभा के ग्ग्राम पंचायत महुआ  से परसोंखेड़ी मार्ग तक प्रधानमंत्री सड़क बनाई गई है जिसमें ठेकेदार शिवचरण परमार  द्वारा घाटीया निर्माण  किया गया और साथ में पानी की निकासी नहीं होने से थोड़ी सी बारिश में ही रोड पर दो-दो फीट पानी भर जाता है जिससे आने-जाने वाले  गिरते रहते हैं अभी तक इसमें कई लोगों को गिरने की वजह से चोट आई है दोनों साइड नाली बनाई जानी थी लेकिन नालियां नहीं बनाई है जिससे सबसे अधिक परेशानी स्कूल के बच्चों को हो रही है हो रही है बच्चे आते-जाते गिर रहे हैं महिला वा आसपास के ग्रामीण जन उसमें गिर रहे हैं लगभग रोज हजारों गाड़ियां इस रोड से  निकलती है जो मार्ग सीधा नरसिंहगढ़ को जोड़ता है वह नरसिंहगढ़ सीधा शुजालपुर को भी जोड़ता है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रोड में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया रोड बनते समय भी हमारे द्वारा इसकी शिकायत की गई थी लेकिन इस और किसी ने ध्यान नहीं दिया  ग्रामीणों ने मांग की की रोड के दोनों साइड नालियां बनाई जाए वह इस रोड की जांच की जाए

न्यूज़ सोर्स : Pradhanmantri sadak