अहमदाबाद | देशभर में मातृ गया तीर्थ के रूप में विख्यात उत्तर गुजरात के सिद्धपुर में अब श्राद्ध समेत तर्पण विधि के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकेगी| आगामी 1 फरवरी 2024 से ऑनलाइन बुकिंग सेवा का प्रारंभ होगा| सिद्धपुर उत्तर गुजरात के पाटण जिला स्थित है, जहां मातृ गया के लिए देशभर से लोग आते हैं| गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड (जीपीवायवीबी) द्वारा संचालित मातृ गया तीर्थ अति प्राचीन, ऐतिहासिक, धार्मिक और नगरी सिद्धपुर में देश के किसी भी राज्य में रहनेवाले श्रद्धालु मातृ गया श्राद्ध के लिए आते हैं| खासकर कार्तिक की कृष्ण पक्ष की एकादशी से पूर्णिमा तक के विश्वपंचक पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु सिद्धपुर  स्नान, दान और पिंडदान कर मातृ-पितृओं को संतुष्ट करने के आनंद का अनुभव करते हैं|
सिद्धपुर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला किया है| जीपीवायवीबी के सचिव आरआर रावल ने बताया कि सिद्धपुर के महत्वपूर्ण मातृ गया तीर्थ को गुजरात सरकार के जीपीवायवीबी ने अत्यंत सुविधायुक्त बनाया है और श्राद्ध विधि के लिए आनेवाले देशभर के श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसके लिए ‘ऑनलाइन क्यू मैनेजमेंट सिस्टम’ पोर्टल तैयार किया गया है| यह पोर्टल 1 फरवरी 2024 से कार्यरत हो जाएगा| सिद्धपुर के बिंदू सरोवर में श्राद्ध विधि करने के इच्छुक श्रद्धालु बोर्ड की वेबसाइट https://yatradham.gujarat.gov.in अथवा एन्ड्रोइड एप्लिकेशन Yatradham Of Gujarat (YOG) के मार्फत या फिर स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन ऑफिस में ऑफलाइन पंजीकरण करवा टोकन फीस का भुगतान ‘पीओएस मशीन’ के जरिए कर सकते हैं| पंजीकरण के बाद उन्हें श्रद्धा विधि की सुविधा सरलता से उपलब्ध होंगी| इस पोर्टल पर स्पेशल होल रजिस्ट्रेशन, प्रति परिवार रजिस्ट्रेशन, स्थानीय नागरिकों के लिए दर्शन सुविधा, स्थानीय नागरिकों को श्राद्ध विधि जैसी महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं| देश में कहीं से कोई श्राद्ध विधि करना चाहता है तो वह इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा नंबर प्राप्त कर सकता है| बिंदू सरोवर पर किस तारीख, कितने समय और किस स्थल पर उसकी विधि की जाएगी वह भी पोर्टल पर निर्धारित किया जा सकेगा| ऑनलाइन पीओएस मशीन के मार्फत 100 प्रतिशत डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा|